अधिक मास में इसके श्रवण का बहुत महत्व है
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
घुग्गर मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करवाते हुए पुरोहित संदीप शर्मा ने बताया कि परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। अधिक मास में इसके श्रवण का महत्व है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है। इस अवसर पर कथा के आयोजक मधुसून अग्रवाल शिवमहापुराण कमेटी व शहर के सभी धर्म प्रेमी मौजूद रहें ।
0 Comments