Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश सरकार विधवा पुनर्विवाह अनुदान योजना की राशि एक लाख रुपये करने पर कर रही विचार

                          मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि वर्तमान राज्य सरकार विधवा पुनर्विवाह अनुदान योजना के अन्तर्गत प्रदान की जा रही अनुदान राशि को 65,000 से रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने पर विचार कर रही है। सरकार की इस पहल से विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ उनका पुनर्वास भी सुनिश्चित हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शीघ्र ही प्रदेश मंत्रिमण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने इन वर्गों के सम्मानजनक और सशक्त जीवनयापन के उद्देश्य से नवीन और कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका