कुल्लू,रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर जारी है। मंगलवार को कुल्लू और चंबा में बादल फटे हैं। दोनों ही घटनाओं में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कुल्लू में 5 घर नदी में बहे हैं। साथ ही 15 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
वहीं, चंबा में शुरुआती जानकारी में पता चला है कि 10 से 15 लोग मौके पर फंसे हुए हैं हालांकि, बताया जा रहा है कि सभी सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र होली की तहसील चुन्हौता के मछेतर गांव में भी भी बादल फटने की घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे यहां पर भारी बारिश हुई है।
इस बीच यहां पर JSW निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट स्थल प मशीनरी को नुकसान पहुंचा है। कम्पनी के तीन टिप्पर, जेसीबी, एक लोडर एक कम्प्रेशर और ऑफिस का कुछ हिस्सा पानी में बहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
0 Comments