Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन शहीदों व पूर्व सैन्य अधिकारियों का भाजपा ने किया सम्मान


पालमपुर,नवीन शर्मा 
भारतीय जनता पार्टी मण्डल पालमपुर ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ज़िला कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें शहीद परिवारों के परिजनों व पूर्व सैन्य अधिकारियों सहित स्थानीय पूर्व सैनिकों ने भाग लिया और शहीदों को उनके बलिदान के लिये याद किया।
कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बिक्रम बत्रा के पिता जी एल बत्रा, कारगिल युद्व के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता डॉ एन. के. कालिया, ब्रिगेडियर संजीव सोनी, कर्नल वी.पी. सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस सभी विभूतियों का प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, मण्डल पालमपुर अध्यक्ष अभिमन्यु भट्ट व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने टोपी व अंगवस्त्र पहना कर अभिनंदन किया। इस दौरान सूबेदार नन्द लाल, कैप्टन मान सिंह, ले. आरसी सोंधी, कैप्टन अजित सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और अपने अनुभव सांझा किये। 
मंच संचालन भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष कैप्टन श्याम लाल ने किया। 
इस दोरान त्रिलोक कपूर ने बताया कि सेना को मजबूत करना व सैनिकों के कल्याण के लिये कार्य करना मोदी सरकार की पिछले नौ वर्ष में प्राथमिकता रही है। सेना के लिये आधुनिक हथियार खरीदने हों, वन रैंक वन पेंशन का चालीस वर्ष पुराना मामला हो, दुश्मन को उनके देश में घुस कर मारने के लिये 
सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक हो, मयम्मार की सीमा हो या गलवान घाटी हो हर मोर्चे पर सरकार ने सेना का मनोबल बढ़ाया है और हमारी सेना ने पराक्रम करके दिखाया है। इस दौरान ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने कारगिल युद्ध के समय के अनेक किस्से सांझा किये और वर्तमान में मजबूत सैन्य शक्ति के लिये केंद्र सरकार का आभार व्यस्त किया। इस अवसर पर कर्नल वीपी सिंह ने सैन्य पृष्ठभूमि पर देशभक्ति की एक कविता सुनाई। 
कार्यक्रम में कारगिल युद्घ के सैनिकों के शौर्य का वर्णन किया गया, उन्हें मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान अनेक पूर्व सैनिक, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, जिला महामंत्री नरेंद्र भट्ट सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

 रूस और यूक्रेन युद्ध से हिमाचल के धागा उद्योग पर संकट