भारतीय खाद्य निगम की ओर से जारी हुए निर्देश
धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान
भारतीय खाद्य निगम, बाजार में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराकर खाद्यान्न की कीमत को स्थिर करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के अंतर्गत खुले बाजार बिक्री योजना के तहत साप्ताहिक आधार पर चावल ग्रेड-ए, फोर्टिफाइड चावल और गेहूं की खरीद के लिए आटा मिलर्स, आटा चक्की और प्रोसेसर मालिक चावल और गेहूं की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए स्वयं को एम -जंक्शन पोर्टल के साथ सूचीबद्ध कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम अमित गौरव ने बताया कि खरीदारों को सूचीबद्ध करना एक सतत प्रक्रिया है। तत्काल निर्देशों के अनुसार ई-नीलामी की सूचना प्रत्येक शुक्रवार को जारी की जा रही है और प्रत्येक बुधवार को ई-नीलामी आयोजित की जाती है। चावल (ग्रेड ए ) की बिक्री के लिए आरक्षित मूल्य रु. 3100 रूपये प्रति क्विंटल, चावल(फोर्टिफाइड) के लिए रु. 3173 प्रति क्विंटल अन्य लागू कर के साथ तथा गेहूं रु. 2150 - प्रति क्विंटल, गेहूं (यू.आ.र.एस.) रु. 2125 -प्रति क्विंटल अन्य लागू कर के साथ तय किया है।
माह जुलाई, 2023 की शेष अवधि के लिए निविदाएं 14 जुलाई, 21 जुलाई तथा 28 जुलाई को जारी की जाएंगी एवं ई-निविदा 19 जुलाई, 26 जुलाई तथा दो अगस्त को आयोजित की जाएंगी। नीलामी विंडो को ई-नीलामी के दिन पूर्वाहन 11.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक खुला रखा जाएगा।
मांगकर्ता खरीदार न्यूनतम 10 मीट्रिक टन की मात्रा के लिए बोली लगा सकते हैं और गेहूं की एकल ई-नीलामी में एक साथ सभी डिपो के लिए की जाएगी तथा 100 मीट्रिक टन प्रति बोलीदाता से अधिक नहीं होगी। जबकि चावल के लिए 1000 मीट्रिक टन तक की बोली लगाई जा सकती है। सभी इच्छुक पार्टियां साप्ताहिक ई-नीलामी, डिपो वार साप्ताहिक स्टॉक आवंटन, नियम और शर्तों, मॉडल निविदा प्रपत्र, थोक ग्राहकों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया आदि के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://www.valuejunction.in/FCI , http://fciweb.nic.in , http://tenders.gov.in संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments