Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दबाव में हैं भाजपा नेता, वर्चस्व की लड़ाई के लिए कर रहे तथ्यहीन बयानबाजी

                     हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पक्ष विपक्ष के बीच जमकर बयानबाजी का दौर जारी है

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पक्ष विपक्ष के बीच जमकर बयानबाजी का दौर जारी है। विपक्षी नेता लगातार सत्तापक्ष कांग्रेस को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश कर रही है। विपक्ष कभी कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का जिक्र करता है, तो कभी गारंटी पर सवाल खड़े कर देता है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा नेताओं पर पलटवार किया है। 

नरेश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई है और दबाव में भाजपा नेता तहथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा में सबसे बड़े नेता जगत प्रकाश नड्डा हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी लीडरशिप बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा अनुराग ठाकुर भी वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। नरेश चौहान ने कहा कि जिस परिस्थिति में डॉ. राजीव बिंदल की हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष के तौर पर वापसी हुई है? उससे भी सब भली-भांति वाकिफ है। 

प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि पांच साल तक भारतीय जनता पार्टी लगातार डबल इंजन की सरकार का दावा करती रही, लेकिन भाजपा के विकास के सभी दावे खोखले निकले। भाजपा की बड़ी-बड़ी बातें वास्तविकता से दूर रही। चौहान ने कहा कि जनता ने छह महीने पहले सत्ता परिवर्तन कर यह साबित किया कि वे भाजपा के शासन से परेशान थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने बीते पांच साल में जनहित के लिए क्या काम किया?

 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि बीते छह महीने में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने जनहित के कई बड़े कदम उठाए हैं। आम जनता देख रही है कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। बात चाहे हिमाचल प्रदेश को कर्ज उतारने की हो या फिर हिमाचल प्रदेश की कमाई बढ़ाने की, मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर आगे बढ़कर लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि छह महीने में ही मुख्यमंत्री ने पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश का अधिकार मांगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को प्रदेश हित में सरकार का साथ देना चाहिए। विपक्ष बौखलाहट में बेवजह आधारहीन बयानबाजी कर रहा है. इसमें कोई तथ्य ही नहीं है। 

विपक्ष के नेता बार-बार कांग्रेस की गारंटियों को लेकर सवाल करते हैं, लेकिन जाने विपक्षी नेता कौन सा अखबार पढ़ते हैं? विपक्ष के नेताओं को यह नजर ही नहीं आता कि कांग्रेस अपनी हर गारंटी पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले ही कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की गई. इसके अलावा अन्य गारंटियों पर भी कांग्रेस सरकार लगातार काम कर रही है। भाजपा को तो या खुद बताना चाहिए कि उन्होंने कौन-सा वादा जनता के साथ पूरा किया? नरेश चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसी वजह से भाजपा आधारहीन बयानबाजी कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने विपक्ष से अनुरोध किया कि प्रदेश में सकारात्मक भूमिका अदा करें, ताकि प्रदेश का विकास आगे बढ़ सके। 















Post a Comment

0 Comments

किस कारण अब घर और व्यावसायिक भवन बनाना हुआ महंगा