यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न- भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं
पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीण शर्मा
पालमपुर घुग्घर राम मंदिर में चल रही भागवत कथा के तृतीय दिवस में कथा वक्ता पुरोहित संदीप शर्मा ने भगवान के चौबीस अवतारों की कथा के साथ-साथ समुद्र मंथन की बहुत ही रोचक एवं सारगर्भित कथा सुनाते हुए कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है।
यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न- भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर्जनों का संघार किया करते हैं ।इस अवसर पर कथा के आयोजक मधुसूदन अग्रवाल परिवार ,शिवमहापुराण कमेटी के सदस्य राकेश गोगरा ,रविंद्र ,पराशर ,राकेश शर्मा , व कई भागवत प्रेमी मौजूद रहें ।
0 Comments