Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौहारघाटी के मधुराण में डेढ़ दर्जन मकान खतरे की जद में



भूस्खलन की चपेट में आए दो परिवारों ने पड़ोसियों के ली पनाह


पधर(मंडी)। सोनिका ठाकुर 
पधर उपमंडल की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत लटराण के मधुराण गांव में सोमवार प्रातः भूस्खलन से डेढ़ दर्जन रिहायशी मकान खतरे की जद में आ गए हैं। भूस्खलन की चपेट में आए दो परिवारों ने घर छोड़ कर पड़ोसियों के पनाह ली है। 
पंचायत समिति सदस्य राधा ठाकुर ने बताया कि भूस्खलन की घटना सोमवार प्रातः करीब बारह बजे हुई। जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं। 
घटना से भगवती देवी और सुनीता देवी के रिहायशी मकान खतरे की चपेट में हैं। जिन्होंने परिवार सहित पड़ोसियों के घरों में पनाह ली है। जबकि संत राम, कौल सिंह, शेर सिंह, दिनेश कुमार, सुनीता, देशराज, अमर सिंह, राज कुमार, ओमप्रकाश, रामदेई, बुद्धि सिंह और जय सिंह के घरों को भी खतरा बना हुआ है। गांव में अन्य दो तीन स्थानों पर भी ल्हासे गिरे हैं। जिससे किसानों की नगदी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। 
प्रभावित परिवारों ने उपमंडल प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका