Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व हेपेटाइटिस दिवस ग्राम पंचायत धानग में मनाया

पालमपुर,संसार शर्मा 

विश्व हेपेटाइटिस दिवस ग्राम पंचायत धानग में मनाया गया। इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी गम्भीर बीमारी है, वायरल संक्रमण के कारण यह बीमारी होती है।जो लिवर से जुड़ी परेशानियां जैसे लिवर मे सूजन से लेकर लिवर कैंसर तक बीमारियां कर सकतीं हैं । 
आजकल के मौसम में इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है इस समय दुषित जल व दुषित भोजन प्राप्त होने से बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इस बीमारी के लक्षण में लिवर में सुजन, बुखार आना शुरूआत में, थकान, कमजोरी, उल्टी, जी मिचलाना,पेट दर्द,गहरे रंग का पेशाब, आंखों का रंग पीला,भूख न लगना समय रहते जांच करवा कर पता लगाया जा सकता है। इसकी रोकथाम के लिए दुषित जल व भोजन से बचाव करना चाहिए,शराब धुम्रपान से बचाव करें, डॉ के बिना बताए दवाई प्रयोग न करें, ख़ून जरुरत होने पर जांच करवा कर ही चढाये, ड्रग ‌दुरूपयोग न करें ,टैटु गुदवाने से परहेज़ करें , बच्चों की वैक्सीनेशन करवाये।
इस मौके पर पंचायत प्रधान रोहित  उपप्रधान  रणजीत , पंचायत सदस्या  सीना , आशा सन्तोष , अनुराधा,कुषमा, सुमन बाला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नीलम,सरोज,बीना व कमलेश सहित 60 लोगों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments