Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीसी ने धर्मशाला में लिया निर्माण कार्यों का जायजा

                                                           भवनों की गुणवत्ता में न बरतें कोई कोताही

धर्मशाला,रिपोर्ट मोनिका शर्मा 

उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज धर्मशाला में विभिन्न निर्माणाधीण भवनों के कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल, आयुक्त नगर निगम अनुराग चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे। उन्होंने धर्मशाला में लगभग 4 करोड़ की लागत से बन रहे डिस्ट्रिक्ट पंचायत रिसोर्स सेंटर के भवन, 15 लाख की लागत से हो रहे रेड क्रॉस भवन के सुधारिकरण और जिला पुस्तकालय के नवीकरण कार्य का निरीक्षण किया। 

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला में रेड क्रॉस भवन को रेनोवेट करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि भवन का प्रथम तल पूरी तरह तैयार हो गया है। उन्होंने भूतल की रेनोवेशन को भी जल्दी पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के माध्यम से जिले भर में अनेक सेवा कार्यों को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस भवन के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं।

डीसी ने बताया कि धर्मशाला स्थित जिला पूस्तकालय को भी अत्याधुनिक बनाने की दृष्टि से इसका नवीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्थित जिला पुस्ताकल में अध्ययन करने वाले छात्रों और युवाओं को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्थित जिला पुस्तकालय में केवल कांगड़ा ही नहीं अपितु प्रदेश भर के विद्याथी अध्ययन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में शिक्षा के अनेक संस्थान होने की वजह से इनमें अध्ययनरत बहुत से विद्यार्थी जिला पुस्तकालय का उपयोग करते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला के विद्यार्थियों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए यहां सिविल के साथ आईटी वर्क भी अव्वल दर्जे का हो इसके लिए अधिकारियों को नर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिला पुस्तकालय का ऊपरी फ्लोर जिसमें पहले इवीएम रखीं थी लगभग बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि इसका कार्य जल्द पूरा करके विद्यार्थियों के लिए यहा अध्ययन की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद नीचे के फ्लोर के कार्य को  करने तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला पुस्तकालय में उपलब्ध स्थान के सही उपयोग को लेकर भी कार्य किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों के बैठने के लिए अतिरिक्त जगह बन सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि जिला पुस्तकालय में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ अध्ययन के लिए एक उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करवाया जाए। उपायुक्त ने निर्माणाधीन भवनों में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को कार्य तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सभी भवन आम लोगों की सुविधा से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसान इनके निर्माण कार्य में विभाग कोई कोताही न बरतें।

Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस