जिला के चगांव स्थित जोनागे में 60 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले भवन का किया शिलान्यास
किन्नौर,रिपोर्ट राजकुमार नेगी
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत चगांव स्थित जोनागे में 60 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित होने वाले भवन का शिलान्यास किया।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा की राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोनागे को आदर्श पाठशाला बनाने के प्रयास किए जाएंगे व साथ ही पाठशाला को अंग्रेजी मीडियम विद्यालय के बनाने के प्रयास भी किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अग्रसर है। पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिलों में शिक्षा के सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है।
इसके अतिरिक्त प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार के लिए आवश्यक पुस्तकों सहित पुस्तकालयों का निर्माण व नेशनल लाईब्रेरी का एक्सेस भी उपलब्ध करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि 10 हजार मेधावी छात्रों को टेबलेट, 762 स्कूलों में आईसीटी योजना के तहत डिजिटल हार्डवेयर तथा साॅफटवेयर की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त स्पोटर्स होस्टल में रह रहे विद्यार्थियों की डाईट मनी को बढ़ाकर 240 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा।
0 Comments