विनय अवस्थी ने बैजनाथ में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी से एक शिष्टाचार भेंट की
बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद
बुधवार को लदोह पंचरुखी निवासी सेना शिक्षा कोर के भूतपूर्व सैनिक एवं शिक्षाविद् विनय अवस्थी ने बैजनाथ में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी से एक शिष्टाचार भेंट की और उन्हें अपने हाथों से बनी काष्ठ की कलाकृतियों के बारे में अवगत करवाया।
जिसमें केदारनाथ धाम मंदिर सहित कांच की बोतल के भीतर अपने नाम की पट्टिका देखकर सांसद भी कुछ देर के लिए अचंभित रह गईं और विनय अवस्थी के हुनर को उन्होंने खूब सराहा। सांसद इंदु गोस्वामी ने विनय अवस्थी के हुनर को मंच प्रदान करवाने एवं सुविधाएं जुटाने के लिए आवश्यक फंड उपलब्ध करवाने की बात तो कही ही साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी तक अवस्थी जी के हुनर की बात पहुंचाने की भी चर्चा की। उनका मानना था कि हिमाचली कलाकारों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट एवं उम्दा काष्ठकारी की कलाकृतियों को देश विदेश में भी पहचान मिलनी चाहिए और वे इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगी।
0 Comments