Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किसानों ने हाॅर्टिकल्चर विभाग से इस समास्या से निजात पाने की लगाई गुहार

             सूंड़ी, मक्खियां ,लूडी लग जाने की वजह से  किसानों को फसलें बर्बाद होने का खतरा सताने लगा है

नूरपूर,रिपोर्ट संजीव महाजन

नूरपूर विधानसभा  क्षेत्र में किसानों को अपनी इस मौसम में उगाई  फसल को बर्बाद होने की चिन्ता होने लगी है जिसका मुख्य कारण किसानों द्वारा उगाई फसलों व सब्जियों को सूंड़ी, मक्खियों ,लूडी ने बर्बाद करना शुरू कर दिया है। 

जिससे किसान मायूस होते दिखाई दे रहे नूरपूर विधानसभा तथा आसपास क्षेत्रों में इस मौसम धान, मक्की के साथ कई तरह की सब्जियों को उगाया जाता है  किसान अपनी तरफ से फसलों व सब्जियों को बचाने की कोशिश तो कर रहे इसके साथ ही हाॅर्टिकल्चर विभाग से इस समास्या से निजात पाने  की गुहार भी लगा रहे ।

किसान राकेश कुमार ने कहा कि मैं नूरपूर क्षेत्र में एक छोटा सा किसान हूं हमारी मक्की की फसल ऐसी मख्खी, सूंड़ी लग रही है जिससे हमारी फसल खराब हो रही है हमारी हाॅर्टिकल्चर विभाग से गुजारिश है कि हमें इसकी कोई दवाई या इसका कोई समाधान जल्दी से जल्दी उपलब्ध करवाएं ताकि हमारे जैसे जो किसान है हमारी जो फसल बर्बाद हो रही है वो बच सके ।हम विभाग से प्रार्थना करते हैं हमारी इस समास्या से हमें निजात दिलाई जाएं ।


Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस