डेस्क खोलकर विद्यार्थियों की सहायता के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं
जोगिंद्रनगर,रिपोर्ट जतिन लटावा
राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में यूजी की कक्षाओं के लिए नए सत्र के दाखिले को लेकर छात्र संगठनों ने भी हेल्प डेस्क खोलकर विद्यार्थियों की सहायता के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं। कॉलेज की वेबसाइट में दस्तावेज जमा करवाने को लेकर साइबर कैफे में भी भीड़ उमड़ने लग पड़ी है।
50 रुपये के प्रोस्पेक्ट ऑनलाइन कॉलेज की ओर से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। दो दिन में करीब 300 विद्यार्थियों ने दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने में दिलचस्पी दिखाई है। करीब तीन हजार दाखिले के अनुमान को लेकर कॉलेज प्रशासन ने दस्तावेज की जांच को लेकर प्राध्यापकों।की टीमों को ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी सौंपी है।
कॉलेज प्राचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि 10 जुलाई के बाद पहली मेरिट लिस्ट कॉलेज की और से घोषित की जाएगी। बताया कि आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के विभिन्न विषयों के लिए 80-80 सीटें आरक्षित की गई हैं। राजनीतिक शास्त्र में 140 सीटें भरी जाएंगी। बताया कि ऑनलाइन दाखिले में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखे हैं।
0 Comments