Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिक्षा बलौरिया का चयन हुआ चाइना में होने वाले अंतराष्ट्रीय तलवारवाजी प्रतियोगिता में

                                                        शिक्षा बलौरिया के पिता सेना में हैं तथा माता गृहिणी है

जवाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

जवाली  बिधान सभा क्षेत्र के अधीन पंचायत चलवाड़ा की शिक्षा बलौरिया का चयन चाइना में 28 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक होने वाली अंतराष्ट्रीय तलवारवाजी प्रतियोगिता में हुआ है तथा शिक्षा बलौरिया के चयन से परिजनों सहित पंचायतवासियों में खुशी की लहर है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शिक्षा बलौरिया चाइना के लिए रवाना हो गई है। शिक्षा बलौरिया इससे पहले भी उज्वेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित अंतराष्ट्रीय तलवारवाजी प्रतियोगिता में भाग लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है।

शिक्षा बलौरिया का जन्म 31 अक्तूबर 2003 को चलवाड़ा में सतपाल सिंह व प्रवीण बलौरिया के घर हुआ। शिक्षा बलौरिया के पिता सेना में हैं तथा माता गृहिणी है। शिक्षा बलौरिया का चयन 2018 में खेलो इंडिया स्कीम में हुआ तथा अब शिक्षा बलौरिया नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में कोचिंग ले रही है तथा बीए-द्वितीय वर्ष भी कर रही है। शिक्षा बलौरिया ने 9 जनवरी से 13 जनवरी 2018 तक तेलंगाना में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में भाग लेकर ब्रॉन्ज मेडल, वर्ष 2021 में हरियाणा में आयोजित नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। शिक्षा बलौरिया ने कहा कि चाइना में अन्तराष्ट्रीय तलवारवाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करना एकमात्र लक्ष्य है तथा इस लक्ष्य को हर सूरत में हासिल करके ही रहेगी।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक