Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधि चंद ने न्याय की गुहार के लिए फेसबुक का लिया सहारा, प्रकाश चंद को काफी साल पहले दस कनाल भूमि का एक पट्टा मिला था

                             फिर विधि चंद ने न्याय की गुहार के लिए फेसबुक का सहारा लिया ।

जवाली राजेश कतनौरिया 

जवाली बिधान सभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सिद्धपुरघाड में विधि चंद पुत्र किशोरी लाल गांव व डाकघर सिद्धपुरघाड तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा को सरकार द्वारा पांच मरले भूमि एलॉटमेंट हुई थी लेकिन गरीबी के चलते भूमिहीन विधि चंद उस भूमि पर अभी तक अपना मकान नहीं बना पाया था लेकिन छोटा मोटा कच्चा मकान बनाने की सोच ही रहा था कि उसके पड़ोसी प्रकाश चंद पुत्र कणु राम गांव व डाकखाना सिद्धपुरघाड ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए विधि चंद की एलॉटमेंट भूमि पर मकान बना डाला । जबकि प्रकाश चंद को काफी साल पहले दस कनाल भूमि का एक पट्टा भी एलोटमेंटभो चुका था ।उसके बावजूद भी अपनी दादागिरी से गरीब विधि चंद की एलॉटमेंट हुई पांच मरले भूमि को हड़पना चाह रहा है। 


 
 परेशान विधि चंद न्याय के लिए दर दर भटका लेकिन कोई फायदा न हुआ । फिर विधि चंद ने न्याय की गुहार के लिए फेसबुक का सहारा लिया । जिसपर गांव के कुछ बुद्धिजीवियों ने उसे ज्वाली एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह के पास जाने की सलाह दी । एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत इस मामले बारे नायब तहसीलदार तारा चंद को इस मामले बारे मौका रिपोर्ट की जानकारी के लिए आदेश दिए । जिसपर नायब तहसीलदार तारा चंद ने त्वरित संज्ञान लेते हुए हल्का पटवारी  सुभाष सिंह को मौका पर जाकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के आदेश जारी किए । हल्का पटवारी ने बिना देरी किए उसी दिन मौका की वास्तविक रिपोर्ट नायब तहसीलदार ज्वाली को भेज दे गांव के बुद्धिजीवी वर्ग ने प्रशासन से गुहार लगाई है                                                              कि पीड़ित विधि चंद को न्याय दिलाया जाए और बाहुबलियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए । ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटिया हरकत न करे ।जब इस संदर्भ बारे नायब तहसीदार ज्वाली तारा चंद से पूछा तो उन्होंने बताया कि मौका रिपोर्ट हल्का पटवारी से आ गई है और उसमें पाया गया है कि प्रकाश चंद पुत्र कणु राम ने जबरन विधि चंद पुत्र किशोरी लाल की अलॉट भूमि पर अपना रिहायशी मकान तीन चार दिनों में ही बना लिया जिसका पिछले कल यानी छः जुलाई को लेंटर डाला गया । इसकी रिपोर्ट एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह के कार्यालय में आगामी करवाई के लिए भेज दी है । जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक