दो दिन से लगातार एनडीआरएफ चला रहे है रेस्क्यू ऑपरेशन
कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ ) ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के चारुडु गांव में ब्यास नदी के उफान पर होने के कारण एक जलमग्न घर से पांच लोगों को बचाया । एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर 12.50 बजे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के छरुडू गांव के पास ब्यास नदी में लंगर डाले रस्सी और हार्नेस की मदद से लोगों को सुरक्षित बचाया।
एनडीआरएफ के अधिकारियों ने कहा , " ब्यास नदी में निकटवर्ती भूमि के टुकड़े से फंसे अन्य तीन-चार पीड़ितों को बचाने के लिए ऑपरेशन अभी भी जारी है।"हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में लगातार बारिश के बीच ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ गया है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई है। कुल्लू पुलिस ने बताया कि कुल्लू -मनाली मार्ग पर कई स्थानों पर पत्थर गिरने और ब्यास नदी में बढ़ते जल स्तर के कारण कुल्लू और मनाली से यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है . भारी बारिश के कारण कुल्लू -मनाली मार्ग पर कई स्थानों पर पत्थर गिरने और रामशिला के पास ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण कुल्लू और मनाली से अटल टनल और रोहतांग की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
0 Comments