Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोड सेफ्टी थीम पर साँग कंपटीशन करवा रहा परिवहन विभाग

                         विजेताओं को मिलेंगे कैश प्राइज, जनजागरण के लिए उपयोग में लाए जाएंगे गाने

धर्मशाल,रिपोर्ट मोनिका शर्मा 

सड़क सुरक्षा को लेकर आम जनमानस में जागरुकता लाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा एक साँग कंपटीशन करवाया जा रहा है। आरटीओ धर्मशाला प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में गाए जाने वाले गाने ‘रोड सेफ्टी/सड़क सुरक्षा’ थीम पर आधारित होंगे।उन्होंने जिले के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में बनाए गए रोड सेफ्टी क्लब्स से आग्रह किया है कि वे ‘रोड सेफ्टी’ थीम पर एक म्यूज़िकल साँग तैयार करें। 

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए हिन्दी, पहाड़ी (स्थानीय बोली) और अंग्रेजी में से किसी एक भाषा में 4 से 5 मिनट का गीत तैयार कर सकते हैं। आरटीओ ने बताया कि प्रतिभागी उक्त थीम पर तैयार किए गए गीत को 31 जुलाई, 2023 शाम 5 बजे से पूर्व आधिकारिक ई-मेल एड्रेस leadagencyrschp@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

प्रदीप कुमार ने बताया कि हिन्दी, पहाड़ी और अंग्रेजी तीनों श्रेणी में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले गीतों के लिए विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमें पहला 25000 रूपये, दूसरा 15000 रूपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 10000 रूपये का कैश प्राइज विभाग द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग चयनित गानों को जनजागरण के लिए उपयोग में लाएगा तथा उनको चलाने से पूर्व संबंधित रोड सेफ्टी क्लब के नाम का विशेष तौर से उल्लेख किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक