Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्राम पंचायत प्रधान ने शिकायत पर कार्रवाई ना होने पर नाराजगी व्यक्त की

                                           राजनीतिक दवाव के कारण मामले को दबाया जा रहा है

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

कावड़ियों के साथ हुई मारपीट की घटना के 10 दिन के वाद भी प्रशासन द्वारा कोई कारवाई न होने के कारण विकासखंड प्रागपुर की ग्राम पंचायत गरली की प्रधान शशीलता ने आज मीडिया के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की उन्होंने  कहा की प्रशासन के ढुलमुल रवेये से लग रहा है की  किसी राजनीतिक दवाव के कारण मामले को दबाया जा रहा है l 

प्रधान ने कहा कि  मेरी पंचायत के लडके रोहित  शर्मा ओर उसके साथी जव हरिद्वार से  सावन के पवित्र  अधिमास महीने में कांवड से गंगा जल लेकर अपने गाँव वापिस आ रहे थे, तो उपमंडल अवं के गाँव वेहड जसवां में इनके साथ गाँव के व्यक्ति ने रास्ता रोककर  वदसलूकी की थी ओर  गंगा जल गिराने की कोशिश भी की थी उसके  वाद उक्त व्यक्ति  के खिलाफ थाना अवं में शिकायत करवाने के वाद भी कोई कारवाई नहीं हुई ओर  प्रधान शशीलता ने तलख लहजे में कहा कि मामला किसी गांव या पंचायत का नहीं वलकि पूरे हिंदू समाज से जुडा हुआ है ओर ऐसे में धार्मिक भावनाएं भी आहत होती हैं l  उनहोंने कहा की आज डी स पी अवं  से मुलाकात की तो उनहोंने कहा कि  मेरे  ध्यान में मामला आया है ओर मामले की उचित कार्यवाही की जायेगी ओर उनके के साथ गाँव के लोग भी मोजूद रहे l




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक