Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीपीएस किशोरी लाल ने बैजनाथ के छोटा भंगाल में बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा

                                               बोले लोगों की सहायता के लिए सरकार संवेदनशील

 बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद 

प्रदेश के लोगों के जानमाल की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है,और सरकार प्रभावित लोगों की सहायता के लिये संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। यह बात सीपीएस  किशोरी लाल ने छोटा भंगाल मैं बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद कहीl प्रदेश में 9 और 10 जुलाई को हुई भारी वर्षा से बैजनाथ हलके के दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल मे काफी नुकसान हुआ था l

 उन्होंने उपमंडल के सभी अधिकारियों सहित प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया, तथा अधिकारियों को  उचित दिशा निर्देश दिए। किशोरी ने कहा कि भारी वर्षा के कारण प्रदेश में बहुत नुकसान हुआ है,और इसमें लोगों को जान माल की भी हानि हुई है। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में  सरकार, प्रदेश के लोगों के साथ खड़ी है और लोगों के नुकसान की भरपाई का प्रयास किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण छोटा भंगाल क्षेत्र की 7 पंचायतें भी प्रभावित हुई हैं। सीपीएस ने कहा कि उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का स्वयं दौरा कर स्तिथि का जायजा लिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्देश दिए  हैं कि सभी प्रभावित क्षेत्रों को दौरा कर नुकसान का जायजा लेकर शीघ्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जाए, उन्होंने कहा कि छोटा भंगाल क्षेत्र मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात डटे हैं। उन्होंने कहा कि छोटा भंगाल क्षेत्र की दोनों सड़क मार्गों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि अधिकतर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है, तथा पेयजल व्यवस्था को भी सुचारू करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैंl उन्होंने इस अवसर पर मुल्थान में उपमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्तिथि की समीक्षा की और दिशा निर्देश जारी किएl

Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस