आईटी.एन.जी स्कूल के शिक्षक व छात्र बने प्रधानमंत्री की 'परीक्षा पर चर्चा' प्रोग्राम का हिस्सा
नूरपूर,रिपोर्ट संजीव महाजन
भारत सरकार द्वारा चलाई गई परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम के तहत आई टी एन जी स्कूल के प्रधानाचार्य, बच्चों, व अध्यापकों को सम्मानित किया गया, प्रधानाचार्य नीरज चढ़ा ने यही कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम से बहुत से लोग जागरूक हुए हैं। भारत सरकार युवाओं के विषय को लेकर आगे बढ़ रही है वह बहुत ही सराहनीय है, मैं सरकार के सराहनीय कार्य के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। स्कूल छात्रा भानवी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा एक बहुत अच्छा प्रोग्राम चलाया है इसलिए हम सब बच्चे धन्यवाद करना चाहते हैं।
स्कूल प्रधानाचार्य नीरज चड्डा ने कहा कि हमारे शिक्षक और छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री द्वारा संचालित ई परीक्षा कार्यक्रम में भाग लिया गया और उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है यह सरकार द्वारा एक सराहनीय कदम है और हमारा देश अपने लक्ष्य को पूरा करेगा ।स्कूल अध्यापिका शिफाली ने कहा कि हम सभी अध्यापक और बच्चों प्रधानमंत्री से सम्मानित होकर अपने आप में गर्व महसूस करते हैं हम प्रधानमंत्री का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें यह अवसर प्रदान किया और हमें सम्मानित किया।
0 Comments