Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारी बारिश के चलते श्रीखंड महादेव की यात्रा हुई स्थगित

                                           हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण यात्राये की गयी स्थगित 

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

प्रसिद्ध श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा 7 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की जा रही थी। गलेशियर पिघलने से श्रीखंड यात्रा करना कठिन हो गया है। इस बार 5 यात्री जान गंवा चुके हैं और दर्जनों चोटिल हुए हैं। 4 दिनों में 2000 से अधिक भक्त यात्रा कर चुके हैं, जिनमें से 750 अभी रास्ते में फंसे हुए हैं, सभी को सुरक्षित यात्रा से वापी बुलाया गया है। 

डी.सी. कुल्लू ने श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा को स्थगित करने के लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। इसलिए यात्रा रोक दी गई है, लेकिन जो यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं उन्हें जल्द वापस आने के आदेश दिए गए हैं। श्रीखंड सेवा मंडल ने कहा कि 200 के करीब यात्री बेस कैंप में रुके हैं, जबकि भारी बारिश जारी है। श्रीखंड जाने वाली सड़क पर बागीपुल-जाओं के मध्य भारी भूस्खलन हुआ है जिससे सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है।

Post a Comment

0 Comments