मौसम साथ दे तो दो दिन मे ही आपूर्ति होगी सुचारु- 2025 के अंत तक शिमला की 24×7 पेयजल योजना हो जाएगी पूरी
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
लगातार हो रही बारिश से शिमला में पानी की समस्या बनी हुई है। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां तीन चार दिनों बाद पानी आ रहा है। शिमला में पानी की समस्या को लेकर नगर निगम मेयर सुरेंद्र चौहान ने एक बैठक आयोजित की और शिमला के लोगों को पानी सुचारू रूप से देने के दिशा निर्देश जारी किए। मॉनसून की शुरुआती बरसातों ने ही शिमला को पानी देने वाले स्रोतों को सिल्ट से भर दिया है। नतीजा यह है कि शिमला को 40 से 45 एमएलडी पानी हर रोज मिलता था वह घटकर 25 से 30 एमएलडी रह गया है।
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि पानी के मुख्य स्रोतों में भारी बारिश की वजह से सिल्ट आने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। 2024- 25 तक शिमला के लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। क्योंकि सतलुज से पानी उठाने के साथ नये टैंक बनाए जा रहे है।
0 Comments