Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल विद्युत पेंशनर्स फोरम पालमपुर जोन की मासिक बैठक संपन्न

                           मंत्री भी एक कर्मचारी के ही बेटे हैं तो कर्मचारियों का दर्द भी अच्छी तरह समझते हैं

पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीण शर्मा 

प्रेस को जारी बयान में विद्युत फोरम के  प्रेस सचिव अमर नाथ सेठी ने बताया कि आज विद्युत फोरम की आम सभा का आयोजन पी डब्लू डी विश्राम गृह पालमपुर के प्रांगण मे 11बजे से 1बजे तक ई एस एल भाटिया प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे लगभग 84 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए  संतोष शरोत्री महासचिव पालमपुर जोन ने पेंशन संबंधी सभी मांगों विशेष तौर पर लंबित सेवा पुस्तिकाओं की प्रगति की जानकारी सभी को दी फोरम के अथक प्रयासों से लगभग 44  सर्विस बुके संशोधित होने वा वेटिंग होने के बाद फाइनेंस एंड अकाउंट्स विंग की पेंशन ब्रांच को भेजी जा रही हैं कुछ भेज दी गई हैं जल्दी ही संशोधित पेंशन जारी हो जायेगी।

 परंतु सभी वक्ताओं ने एवम सदस्यों मे सरकार के आदेशों को जिनमे महंगाई भत्ते का बकाया राशि नहीं देने, अर्जित अवकाश की संशोधित कैशमेंट के भुक्तान के आदेश जारी न करने , स्मार्ट मीटर लगा कर बोर्ड को कर्ज मे डोबोने,संशोधित वेतन एवम पेंशन के बकाए भुक्तान जो की 1/1/16 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को देय है  संशोधित ग्रेच्युटी, पेंशन कॉम्यूटेशन, का भुक्तान करने संबंधी सरकार के आदेश अभी नहीं हुए है पिछली जय राम सरकार भी टरका कर चली गई और वर्तमान सुक्खू सरकार को बने हुए भी 7 महीने हो गए हैं केवल एक DA 3% january 2022 से देय था वही मिला है जिसका बकाया सरकार द्वारा दे दिया है परंतु बोर्ड द्वारा नहीं दिया है। इन सभी मांगों के प्रति कोई ध्यान सरकार नहीं दे रही है आर्थिक स्थिति का रोना रो कर पेंशनर्स के अधिकारों को कब तक टाला जाता रहेगा ।

सभा को संबोधित करते हुए धर्म चंद सदस्य जिला कार्यकारिणी, ई ओम प्रकाश वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता, ओम प्रकाश शर्मा जिला उपाध्यक्ष , अध्यक्ष भाटिया जी, ई बी डी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष इत्यादि ने बोर्ड प्रबंधक वर्ग वा सरकार से आग्रह किया कि सेवा निवृत कर्मचारियों वा अधिकारियों के हिमाचल के सहयोग को न भुलाया जाए और बुढ़ापे में उनके सभी हक समय पर दिए जाए ।बैठक मे सफाई रखने ,वृक्षारोपण,v नशे का विरोध करने परिवार को अच्छे संस्कार देकर अच्छे समाज के निर्माण मे प्रयास करते रहने की अपील भी की गई। बैठक में बोर्ड और सरकार के ढीले नकारात्मक रवैए को ठीक करने की भी चेतावनी दी गई ।कहा की पेंशनर्स की मांगों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाए वर्ना संघर्ष करने से भी पीछे नहीं रहा जायेगा।क्योंकि यह बुद्धिजीवी लोगों का संगठन है सरकार की आर्थिक स्थिति को समझते हुए ही मांगों को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की माग कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments