Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कर्मचंद की मृत्यु होने के बाद 2 लाख की बीमा राशि परिजनों को सौंपी

                  शाखा प्रंबधक नवज्योती ने बताया कि एक गंभीर बीमारी के कारण कर्म चंद की मौत हो गई थी

बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद 

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा बिनवा नगर द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योती  बीमा के अंतर्गत बीमा करवाने वाले कर्म चंद की आकस्मिक निधन होने पर 2 लाख की बीमा राशि उनके परिजनों को सौंपी गई।शाखा प्रंबधक नवज्योती ने बताया कि एक गंभीर बीमारी के कारण कर्म चंद की मौत हो गई थी।उन्होंने बताया कि कर्म चंद ने बिनवा नगर ग्रामीण बैंक की शाखा मे अपने खाते के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योती  बीमा करवाया था।

जिसके तहत 2 लाख का बीमा किया जाता है।मृत्यु के बाद  उनकी बीमा राशि उनके परिजन को दे दी गई।उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योती  बीमा योजना चलाई है।उन्होंने कहा कि इन बीमों मे बहुत कम पैसे से सालाना अपना बीमा करवा सकता है।उन्होंने सभी खाताधारकों से आग्रह किया है,कि सभी अपने अपने खातो का बीमा करवांए।




Post a Comment

0 Comments

दो लोगों की भाखड़ा नंगल के समीप स@ड़क दुर्घ#टना कारण दुःखद मौ@त