बिना अनुमति श्रीखंड महादेव जाना पड़ा भारी
कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर
दुनिया की सबसे कठिनत श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान 22 साल के युवक की मौत हो गई है. श्रीखंड यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का युवक राहुल शर्मा ग्लेशियर से फिसल गया था और घायल हो गया। जब उसे रेस्क्यू कर सड़क तक लाया जा रहा था तो रास्ते में उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि श्रीखंड महादेव यात्रा आधिकारिक तौर पर 7 जुलाई से शुरू होगी. यह यात्रा अमरनाथ से भी अधिक कठिन है।
बिलासपुर जिले के घुमारवीं का युवक राहुल शर्मा अपने साथियों के साथ श्रीखंड यात्रा पर गया था। यात्रा के लिए उसने प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। इस दौरान राहुल जब अपने साथियों के साथ जा रहा था तो ग्लेशियर से उसका पैर फिसल गया और वह करीब 500 मीटर नीचे तक फिसलता चला गया। हादसे में राहुल घायल हो गया था। कुछ साथियों ने उसे निकाला और पार्वती बाग तक लाए। बाद में नेपाली लोगों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा था लेकिन, कुंशा नाम के स्थान पर राहुल की मौत हो गई। राहुल (22) पुत्र ठाकुर दास बिलासपुर जिले के घुमारवीं के गांव कोटी का रहने वाला था.पुलिस ने शव कब्जे में लिया और निरमंड अस्पताल में पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया है।
0 Comments