Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नशे के कारोबारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

                     थाना प्रभारी निर्मल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में नशे के तस्करों की लगातार बढ़ रही 

जोगिंद्र नगर रिपोर्ट जतिन लटावा 

पुलिस ने नशा कारोबार से जुड़े लोगों को चेताया है कि अगर वे पकड़े गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। जोगिंद्रनगर उपमंडल को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस का यह अभियान 24 घंटे चलेगा।इसमें स्पेशल टास्क फोर्स संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखेगी। थाना प्रभारी निर्मल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में नशे के तस्करों की लगातार बढ़ रही है। 

संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकी बस्सी, घट्टा और लडभड़ोल में पुलिस टीमों को फील्ड पर तैनात कर दिया है। खुफिया विभाग से भी पुलिस ने महत्वपूर्ण जानकारी जुटाकर टास्क फोर्स को नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के आदेश जारी किए हैं।उन्होंने कहा कि रेलवे भूमि और शानन के खंडहर भवनों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में नशा माफिया युवा पीढ़ी को बुरी आदतों में धकेल रहे हैं, जिनका पर्दाफाश कर पुलिस सलाखों के पीछे धकेलेगी। मंडी- कांगड़ा सीमा के घट्टा में भी नाकाबंदी कर नशे के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया और कि नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस