छिंज मेला में समाजसेवी अमित गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध लखदाता पीर पातशाह छिंज मेला हरसर का आयोजन धूमधाम से हुआ जिसमें हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, सोनीपत, दिल्ली,राजस्थान सहित जॉर्जिया के पहलवानों ने शिरकत करके कुश्ती के जौहर दिखाए। छिंज मेला में समाजसेवी अमित गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि ज्योतिष क्षेत्र अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पंडित विपन शर्मा व समाजसेवी सुभाष धवन ने विशेष आमंत्रित सदस्य शिरकत की।
मेला कमेटी हरसर के अध्यक्ष ध्यान सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों द्वारा मुख्यातिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। सबसे पहले झंडा रस्म अदा की गई उसके बाद पहलवानों को कुश्ती के जौहर दिखाने के लिए दंगल में छोड़ा गया। दंगल में चार मालियां आकर्षण का केंद्र रहीं जिसमें मिराज जॉर्जिया व जितेंद्र पतरेडी का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में जितेंद्र पतरेडी विजेता रहा। विजेता को 50हजार व उपविजेता को 30हजार का नकद इनाम दिया गया। दूसरा मुकाबला राजू रेहीबाल व रोहित दिल्ली के बीच हुआ जिसमें रॉज रेहीबाल विजेता रहा। विजेता को 60हजार व उपविजेता को 40हजार का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। छोटी माली का मुकाबला आशीष दिल्ली व जावेद जॉर्जिया के बीच हुआ जिसमें दोनों पहलवानों ने खूब पसीना बहाया।
दोनों पहलवानों ने कड़ी मशक्कत की लेकिन बाद में एशियन रजत पदक विजेता आशीष दिल्ली ने जावेद जॉर्जिया को पटखनी दे दी। विजेता पहलवान को 60हजार व उपविजेता को 40हजार का नकद इनाम दिया गया। बड़ी माली का मुकाबला काफी रोचक रहा। बड़ी माली का मुकाबला आकाश पुजारी महाराष्ट्र व जस्सा पट्टी के बीच हुआ। दोनों पहलवानों ने जबरदस्त जौहर दिखाए। दोनों पहलवान एक-दूसरे को पटखनी देने में लगे रहे लेकिन अंत में जस्सा पट्टी ने आकाश पुजारी को चित्त कर दिया। मुख्यातिथि अमित गुलेरिया, पंडित विपन शर्मा, सुभाष धवन सहित मेला कमेटी के अध्यक्ष ध्यान सिंह सहित सदस्यों द्वारा विजेता पहलवान को एक लाख तथा उपविजेता को 50हजार का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि अमित गुलेरिया ने 31हजार रुपए, पंडित विपन शर्मा ने 21हजार जबकि सुभाष धवन ने 11हजार रुपए मेला कमेटी को दिए। उन्होंने कहा कि मेले हमारी धरोहर हैं जिनको संजोए रखना हमारा दायित्व है। इस मौके पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
0 Comments