उपमंडलीय चिकित्सक पधर डॉ. दीपक वर्मा ने किसानों से किया आह्वान
पधर,रिपोर्ट सोनिका ठाकुर
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित पशुधन बीमा योजना के तहत किसान पशुपालक अपने पांच मवेशियों का बीमा सात प्रतिशत प्रीमियम के साथ तीन साल के लिए करवा सकते हैं। उपमंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी दीपक वर्मा ने पधर उपमंडल के पशुपालकों से इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों से यह योजना संचालित की गई है।
जो इस वर्ष 15 जुलाई को समाप्त होगी। जो भी पशुपालक योजना का लाभ उठाने से वंचित रहे हैं, वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।योजना के अंतर्गत दुधारू पशुओं गाय भैंस इत्यादि जिनकी आयु दो साल से आठ साल के बीच मे हो। और पेट एनिमल जैसे घोड़े खच्चर इत्यादि का सस्ती दरों में 40 से 60% अनुदान में बीमा किया जाता है। जिसके तहत सात प्रतिशत प्रीमियम राशि में 3 साल का बीमा करने का प्रावधान है। एक पशुपालक अपने 5 मवेशियों का बीमा कर सकता है।उन्होंने पशुपालकों से आह्वान किया कि 15 जुलाई से पहले इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं। इच्छुक पशुपालक अधिक जानकारी के लिए पशु चिकित्सा कार्यलय पधर में संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments