Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचरुखी में नशे के विरूद्ध विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन

                                                       रैली का आयोजन मेला ग्राऊंड सलियाणा में किया गया

पंचरुखी,रिपोर्ट बलजीत शर्मा 

पुलिस थाना पंचरूखी एसएचओ सुभाष शास्त्री द्वारा नशे के विरूद्ध विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा एक विशाल रैली का सफल आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के करीव 250 बच्चों ने हिस्सा लिया । रैली का आयोजन मेला ग्राऊंड सलियाणा में किया गया । रैली को एसपी कांगडा शालिनी अग्निहोत्री ने मेला ग्राऊंड से हरी झण्डी देकर रवाना किया । 

यह रैली मेला ग्राऊंड से सलियाणा चौंक होती हुई पंचरूखी बाजार होती हुई पुनः सभा स्थल पर पहुंची । जहां पर स्कूली बच्चों को जलपान करवाने के बाद पुनः स्कूल के बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता शुरू हुई । तथा नारा लेखन की प्रतियोगिता भी करवाई गई । जो भाषण प्रतियोगिता में व नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को SP साहब द्वारा सम्मानित किया गया । इस मौके पर SP शालिनी अग्निहोत्री ने अपने सम्बोधन में बच्चों को ज्ञान वांटते हुये विभिन्न स्कूलों के बच्चों को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर को पढाई के माध्यम से आगे बढाने के टिप्स भी दिये तथा बच्चों व मौका पर मौजूद स्थानीय लोगों से अपील करी कि नशे के सौदागरों को पकडवाने में पुलिस का सहयोग करें ।

 इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन अ     धिकारी एसडीएम पालमपुर अमित गुलेरिया, एसडीपीओ  साहब पालमपुर  लोकेन्द्र सिंह नेगी, नायव तहसीलदार पंचरूखी किरण चौहान,बीडीओ  पंचरूखी शिखा,एचडीओ पंचरूखी व स्थानीय स्कूलों के प्रधानाचार्य, पंचायतों के प्रतिनिधि व अन्य स्थानीय पंचायतों के लोग उपस्थित रहे । एसपी साहब द्वारा नशा विरोधी रैली जिला कांगडा का शुभारंभ थाना पंचरूखी से किया गया तथा एसपी साहब व स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर पंचरूखी थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री व पंचरूखी पुलिस स्टाफ को सफल आयोजन के लिये वधाई दी व एसपी साहब द्वारा एसएचओ सुभाष शास्त्री को सम्मानित किया गया ।

 इस मौका पर पंचरूखी एक्टिव मीडिया  द्वारा भी एसपी साहब व एसएचओ साहब व एसडीएम  साहब व प्रशासन अधिकारियों को सम्मानित किया । अन्त में थाना प्रभारी  सुभाष शास्त्री द्वारा एसपी महोदय व सभी गणमान्य व्यक्तियों, विभिन्न स्कूलों से आये हुये बच्चों का व मीडिया का धन्यवाद किया । तथा अपने सम्बोधन में उन्होंने बच्चों व स्थानीय लोगों से अपील की कि नशे के सौदागरों की सूचना पुलिस को दें और अपना पूरा सहयोग दें ।

Post a Comment

0 Comments