Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मपुर पंचायत समिति की बैठक संम्पन

          पंचायत समिति सदश्य अपनी अपनी वार्ड में किए जाने वाले विकास कार्यो का एक प्रारूप तैयार करें

धर्मपुर ,रिपोर्ट संगीता मंडयाल 

पंचायत समिति धर्मपुर की बैठक पंचायत समिति अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में संम्पन हुई जिसमें पंचायतों में हो रहे विभिन्न विकास कार्यो व समस्याओं के ऊपर चर्चा की गई तथा प्रदेश सरकार से पंचायत समिति के माध्यम से पंचायतों के विकास के लिए दिए जाने वाले बजट को जल्द जारी करने बारे प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें मांग की गई कि पंचायत समिति सदश्य अपनी वार्ड में बजट के न आने से विकास कार्य करवाने में असमर्थ हैं। 

साथ ही बीडीसी की बैठकों में खण्ड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी जो अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाते उनके खिलाफ पंचायत समिति ने कारण बताओ नोटिस जारी करने बारे प्रस्ताव पारित किया गया क्योंकि बहुत से विभागाध्यक्ष ऐसे हैं जो पंचायत समिति की बैठकों में आना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं जिसके कारण पंचायतों में आ रही विभिन्न समश्याओ का समाधान नहीं हो पाता और समश्याएँ ज्यों की त्यों बनी रहती है।पंचायत समिति की बैठक में यह  भी तय किया गया कि सभी पंचायत समिति सदश्य अपनी अपनी वार्ड में किए जाने वाले विकास कार्यो का एक प्रारूप तैयार करें ताकि सरकार से उन विकास कार्यो के लिए बजट की मांग की जा सके और साथ कि वार्डो में आ रही समश्याओ की सूची भी तैयार करके समिति के पास पहुंचाए !

ताकि उनका समाधान करने के लिए सभी विभागों व सरकार को भेजा जा सके।पंचायत समिति ने बाहरी फेरी वालों व प्रवासी लोगो का अवैध तरीके से रहने पर लोगों में दहशत का माहौल है उसके लिए स्थानीय पुलिस व एसडीएम धर्मपुर से मांग की गई कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना पंजीकरण के कार्य करने न दिया जाए तथा इनका पंजीकरण उस पंचायत के प्रधान के पास भी करवाना सुनिश्चित किया जाए जिस पंचायत में इन फेरी वालों व बाहरी लोगों का ठहराव है।


Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक