Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगिन्दरनगर के सैंथल छोटी माच्याल में प्रारंभिक जल स्त्रोत की सफाई की गई

                                पर्यावरण दिवस को मनाया गया  सैंथल छोटी माच्याल की सफाई कर के 

जोगिन्दरनगर,रिपोर्ट जतिन लटावा 

नेहरू युवा केन्द्र मण्डी ओर भारत सरकार के सौजन्य से सोमवार को चौंतरा ब्लॉक के अंतर्गत आज सैंथल छोटी माच्याल में प्रारंभिक जल स्त्रोत की सफाई की गई। 

 जिसमे बावड़ी को साफ़ किया और साथ में तालाब को भी साफ किया इसमें साथ रहे आईटीआई जोगिन्दरनगर के युवा और साथ में सैंथल युथ क्लब के प्रधान  मनोज कुमार साथ में नेहरु युवा केंद्र मण्डी के स्वयंसेवक मनीष कुमार सब यवाओ ने मन से काम किया और मनोज कुमार ने योवाओं को जानकारी दी की हम अपने वातावरण को साफ सुथरा रहना है जिससे की हमरा जल स्त्रोत हमेशा साफ-सुथरा है जिससे की हमे जल की समस्या ना हो ना ही जल में प्रदूषण नही होगा जिससे की हमरा जल साफ रहेगा और ना हमे जल की कमी होगी अंत में सब योवओ को नेहरू युवा केंद्र मण्डी तरफ से रिफ्रेसमेंट भी दी गई और मनीष कुमार ने सबका धनवाद भी किया। 


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका