बागवानी विभाग से ए एच डी ओ शिव राम भी साथ रहे
जोगिंदर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा
एस डी एम जोगिंदर नगर ने आज बागवानी विभाग के शिवा प्रोजेक्ट के तहत कोठी में तैयार हो रहे क्लस्टर का दौरा किया। उन्होंने लाभान्वित किसानों से बातचीत की तथा उन्हें भविष्य के लिए उत्साहित भी किया। साथ ही उन्होंने क्लस्टर में लगे पौधों का भी निरीक्षण किया तथा पौधों की सिंचाई के बारे में भी जाना।
बागवानी विभाग से ए एच डी ओ शिव राम भी साथ रहे। उन्होंने बताया कि कोठी में शिवा प्रोजेक्ट के तहत क्लस्टर एक व क्लस्टर दो तैयार हो रहे है। जिनमें क्लस्टर एक में अमरुद के पौधे लगाए गए है तो वहीं क्लस्टर दो में संतरे के पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन क्लस्टर में अभी सिंचाई के लिए एक - एक लाख लीटर के दो - दो टैंक भी लगने है।
इस बारे एस डी एम ने कहा कि शिवा प्रोजेक्ट सरकार की अनूठी पहल है। इससे किसानों का पारम्पारिक खेती से हटकर बागवानी की तरफ रुख हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से ज्यादा से ज्यादा किसान जुड़े तथा इसका लाभ लें। साथ ही उन्होंने किसानों को आ रहीं समस्याओं के निवारण के लिए मौके पर ही सबंधित विभागों को निर्देश दिए। तथा समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा।
0 Comments