Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीड़ बिलिंग मे पैराग्लाइडिंग और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के प्रदेश सरकार गंभीर

       मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बीड बिलिंग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से  प्रतिबद्ध हैं

बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बीड बिलिंग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से  प्रतिबद्ध हैं,और बीड बिलिंग में पैराग्लाइडिंग और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री का पिछले माह किया गया दौरा बीड के लिए एक मील पत्थर साबित  हुया।

यह शब्द प्रदेश पर्यटन निगम के पूर्व सदस्य और  पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्य्क्ष अनुराग शर्मा ने कही ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीड बिलिंग दौरे के दौरान बीड बिलिंग में पुलिस थाना खोलने की घोषणा की थी,जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 10 नए पद भी सृजित किए हैं,और शीघ्र ही बीड बिलिंग में पुलिस थाने की स्थापना कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि पुलिस थाने की स्थापना होने से बीड़ बिलिंग में आने वाले पर्यटकों को रोजाना लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी थाना एक अहम कदम निभाएगा। 

अनुराग शर्मा ने कहा कि बीड बिलिंग में कार्निवल की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है, और अक्टूबर माह में बीड बिलिंग कार्निवल होने की संभावना है।उन्होंने कहा कि  प्रदेश सरकार की पूरे प्रयास रहेंगे की बीड बिलिंग में अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी उपलब्ध करवाया जाए।अनुराग शर्मा ने कहा कि संसदीय सचिव किशोरी लाल बैजनाथ और बीड बिलिंग के विकास के बारे में निरंतर सोचते रहते हैं, जिनके अथक प्रयासों से बीड बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के लिए भू अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है, और शीघ्र ही इस भूमि को प्रदेश सरकार के नाम करवा कर बिलिंग को नए पंख लगा जाएंगे अनुराग शर्मा ने कहा कि बीड बिलिंग में पैराग्लाइडिंग की देन कांग्रेस सरकार  की देन है, और कांग्रेस की सरकार ने ही यहां पर अनेक बार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जबकि भाजपा शासन में पिछले 6 वर्षों में एक भी प्रतियोगिताएं यहां पर नहीं करवाई गई थी।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी