योग को अपने व्यक्तिगत जीवन से जोड़े
पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीन शर्मा
आयुष विभाग उपमंडल पालमपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर पालमपुर उपमंडल के समस्त आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं वैलनेस सेंटर द्वारा अलग-अलग पंचायतों, स्कूलों ,औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों, एवं अनाथालयो मैं योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें योगा विशेषज्ञ डॉक्टर, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों एवं योगा गाइड ने योग करवाया !
विश्व योग दिवस 2023 की थीम "वासुदेव कटुम्बकम् के लिए योग" के माध्यम से - कैसे योग हमारे निजी जीवन में शारिरिक एवं मानसिक रूप से हमें विकसित करता है के बारे मे अपने विचार रखे। उन्होंने स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के योगासन एवं प्राणायाम करवाए तथा इनके लाभों से अवगत कराया तथा योगा करने के सही तरीके सिखाये । इस अवसर पर उन्होंने योग से संबंधित सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला व सभी को अपनी सेहत तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। और साथ बच्चों से आह्वान किया कि वे सभी योग को अपने व्यक्तिगत जीवन से जोडे व समाज को " करो योग रहो निरोग" के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।
इस उपलक्ष पर मुख्य रूप से कन्या विद्यालय पालमपुर में एसडीएम पालमपुर की अध्यक्षता में एवं उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीता शर्मा के मार्गदर्शन में, योगा विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर राणा जी के द्वारा, उद्योगीक प्रशिक्षण संस्थान रझूं में डॉक्टर रितेश शर्मा जी के द्वारा, ए.बी.एम स्कूल ठाकुरद्वारा मैं डॉक्टर स्मृति गौतम आर्युवैदिक फार्मेसी अधिकारी नितिन कपूर, योगा गाइड ज्योति एवं माउंट कार्मेल स्कूल ठाकुरद्वारा मैं डॉक्टर रितु धीमान, डॉ स्मृति गौतम एवं डॉ अंकुर राणा द्वारा योग करवाया गया
इसके अतिरिक्त वृद्ध आश्रमस सलियाणा में डॉ राजेश शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बल्ला राजकीय उच्च विद्यालय पट्टी ईत्यादि विभिन्न संस्थानों में आयुष विभाग पालमपुर के द्वारा योगा कार्यक्रम करवाया गया।
0 Comments