Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेताजी सुभाष कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पालमपुर की छात्राओं ने वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर निकली जागरूकता रैली

           रक्तदान और रक्तदाताओं के लिए भी एक अंतररराष्ट्रीय दिवस है,जो 14 जून को मनाया जाता है 

पालमपुर ,रिपोर्ट नवीन शर्मा

इस दिवस के जरिए दुनिया भर में रक्त उत्पादों और सुरक्षित रक्त की जरूरत के प्रति जागरूकता को बढ़ाने का प्रयास किया जाता है. इसके साथ ही इस उन लोगों का शुक्रिया भी अदा किया जाता है। जिन्होंने बिना पैसे लिए रक्त को दान किया और किसी को जान बचाने के लिए यह अनमोल तोहफा दिया है। 

बुधवार को नेताजी सुभाष कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पालमपुर की छात्राओं ने वर्ल्ड  ब्लड  डोनर  डे  के मौके पर पालमपुर में पेट्रोल  पंप  नियर  नई  बस  स्टैंड  से  शुरू  होकर  पालमपुर   बाज़ार  से  होकर सुभाष  चौक  तक  तथा  वापिस  नए बस स्टैंड तक जागरूकता रैली निकली . एस डी ऍम पालमपुर अमित गुलेरिआ  ने हरी झंडी दिखा कर  रैली की शुरुआत की। 

 इस मौके पर जी ऐन ऍम , बी. अस्. सी. , पोस्ट बेसिक बी अस सी , ऍम अस सी नर्सिंग की छात्रों ने अपना उत्साह दिखाया और पालमपुर की जनता को ब्लड  डोनेशन  के लिए  जागरूक  किया .  इसके साथ छात्राओं  ने  रक्त  दान  करने  के लिए  नारे  भी  लगाए . रैली का उदेशय जनमानस में रक्त  दान  के  प्रति  जागरूकता पैदा करना था. इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन श्री बी सी  सूद , मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विशारद सूद , प्रिंसिपल   सुशीला  मार्गरेट  एवं कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहा। 

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक