Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बल्ले दा पीर लाडथ का ऐतिहासिक छिंज मेला धूमधाम से संपन्न

जवाली, राजेश कतनौरिया
बिकास खंड फतेहपुर के तहत ग्राम पंचायत लाडथ में स्थित बल्ले दा पीर लाडथ का ऐतिहासिक छिंज मेला  धूमधाम से  संपन्न हो गया। दंगल में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, दिल्ली व प्रदेश के सैंकड़ों पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपनी कुश्ती के जौहर दिखाकर दर्शकों को रोमांचित किया। इससे पहले हल्दून घाटी के हजारों लोगों के आस्था के प्रतीक बल्ले दा पीर मंदिर में भारी संख्या में सुबह से श्रद्धालुओं ने बल्ले दा पीर के दरबार में माथा टेका और अपनी मन्नतें पूर्ण होने नई फसल का हिस्सा बाबा वल्ले दा पीर लाडथ जी के चरणों में अर्पित किया।इस बीच दोपहर बाद मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में झंडा रस्म अदा करके दंगल मैदान में पहुंचकर कुश्तियों  का आगाज किया गया।
पहलवानों के दांव पेंच के बीच कई बेहतरीन कुश्तियों के माध्यम से दर्शक मंत्र मुग्ध हो उठे। इस दौरान बड़ी माली का मुकाबला सोनू पहलवान लम्बा नाला व कमलजीत धुमछेडी पंजाब के बीच हुआ।जिसमें कड़े मुकाबले के बाद कमलजीत धूमछेड़ी पहलवान विजेता के रूप में अपनी पहचान बनाई।विजेता पहलवान को  31 हजार रुपए की नगद राशि व पीतल की बल्टोई भेंट की गई। वहीं छोटी माली इंद्रजीत अटारी व बिंद्र पहलवान लुधियाना के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।जिसमें कमलजीत विजेता रहे।उन्हें 25 हजार की नगद राशि व बल्टोई भेंट की गई।
इस मौके पर प्रबंधक कमेटी से कमल किशोर , कुलतार चंद, किशोरी राम, करम चंद खट्टा, संजय खटटा, रजनीश चौधरी, राजीव खटटा, सुरेंद्र सिंह सजौरिया, रिंटू धीमान, महिन्द्र चौधरी, चुन्नीलाल, जगतार सिंह, कृष्ण चौधरी, राजकुमार,मंदिर सेवक संजीव खटटा ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। 

Post a Comment

0 Comments