मैराथन की थीम रन फॉर ड्रग फ्री एंड ग्रीन हिमाचल होगी
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
हिमाचल प्रदेश पुलिस व पर्यटन निगम संयुक्त तत्वावधान में 25 जून को हॉफ मैराथन करवाने जा रहा है। मैराथन की थीम रन फॉर ड्रग फ्री एंड ग्रीन हिमाचल है। मैराथन को राज्यपाल रवाना करेंगे। हॉफ मैराथन 21.5 किलोमीटर, मिनी मैराथन 10किमी ड्रीम रन 3 किमी। जितने वालों को सात लाख का प्राइज दिया जाएगा। एडीजी सतवंत अटवाल ने बताया कि पुलिस विभाग ने नशे के खिलाफ प्रधाव अभियान शुरू किया है। जिसके तहत यह मैराथन करवाई जाएगी। इसके बाद पंचायत स्तर पर भी पुलिस पंचायती राज विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाएगी।
वन्ही पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि ड्रग आज समाज की सबसे बड़ी समस्या है। बच्चे आज नशे की ओर न जाए इसके लिए पुलिस विभाग प्रधाव अभियान चला रही है। टूरिज्म भी इससे जुड़ेगा टूरिज्म के होटलों में पेंपलेट व अन्य माध्यमों से पर्यटकों को जागरूक करेगा। नशा सुधार गृह से आने के बाद पर्यटन निगम के होटलों में उनको नौकरी देने का भी काम करेगा।
0 Comments