Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ में पर्यावरण दिवस मनाया गया

                                     स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु एक रैली निकाली गई

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

जवाली उपमंडल के अधीन  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़  में पर्यावरण दिवस मनाया गया इस पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक योजना के स्वयंसेवक स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु एक रैली निकाली गई पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई। 

जिसमें पेंटिंग स्लोगन भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें जूनियर वर्ग मे जूनियर वर्ग में आस्था प्रथम, मनप्रीत द्वितीय कनव तृतीय सीनियर वर्ग में मीनाक्षी आस्था प्रथम, तानया द्वितीय वश तृतीय, सीनियर सेकेंडरी वर्ग रिमनी प्रथम मुक्ति द्वित्तीय और आदित्य तीसरे स्थान पर रहे। पेंटिंग में सीनियर वर्ग में कीर्ति प्रथम मुस्कान, तन्वी द्वितीय श्रुति तृतीय स्थान पर रहे l

जूनियर वर्ग में अदिति, स्मृति द्वितीय और सुनंदा तृतीय स्थान पर रहे lसीनियर वर्ग में इशानी प्रथम जिया द्वितीय और निकिता तीसरे स्थान पर रहे l नारा लेखन प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम राधिका  द्वितीय, राधिका तृतीय स्थान पर रहे lसीनियर वर्ग में वंशिका प्रथम मुस्कान द्वितीय यशवर्धन और सीमा तृतीय स्थान पर रहेl सीनियर्सकेंडरी वर्ग में रिया प्रथम रितिका द्वितीय, तमन्ना तृतीय स्थान पर पर है स्कूल के प्रधानाचार्य सुनीता रानी में बच्चों को पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए इस उपलक्ष में विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहेl 

Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस