Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सतलुज नदी उफान पर,परियोजना का कार्य हुआ ठप्प

                 इस परियोजना के निर्माण में अब तक  करीब 2  हजार करोड़ की धनराशि खर्च किया गया है

किन्नौर,रिपोर्ट राजकुमार नेगी 

सतलुज नदी का जल स्तर बढ़ने से  नदी पर निर्माणाधीन 450 मेगावाट की शौगठंग-करच्छम जल विधुत परियोजना के पोवारी बैराज साइट पर परियोजना का निर्माण कार्य ठप्प पड़ गया है।हालांकि पानी का जल स्तर दिन के समय  बढ़ने से किसी प्रकार की जानमाल की हानि नही हुई है मगर  बैराज साइट पर परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण रुप से ठप्प हो गया है।

अचानक सतलुज नदी का जल स्तर बढ़ने से  इन दिनों सतलुज नदी में 11 सौ क्यूमेक्स पानी है जबकि परियोजना के डाइवर्जन टनल की क्षमता 8 क्यूमेक्स की है। ऐसे में डाइवर्जन टनल की क्षमता से बाहर पानी ने साथ लगते परियोजना स्थल के काफी क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया है।  

गोर रहे कि  शौगठंग-करच्छम परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य 2026 है परंतु प्रदेश सरकार एवं निगम ने इस परियोजना को वर्ष 2025 दिसम्बर में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस परियोजना के निर्माण में अब तक  करीब 2  हजार करोड़ की धनराशि खर्च किया गया है। बरहाल सतलुज नदी का जल स्तर बढने से परियोजना के बैराज साइट का काम बंद पड़ गया है।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका