Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रीमद् भागवत कथा से एक दिन पूर्व निकली शोभायात्रा

           स्वामी शरणानंद जी महाराज ने कहा कि शोभायात्रा के द्वारा देवी देवताओं का निवास हो जाता है

जोगिंदर नगर रिपोर्ट जतिन लटावा

शहर के सनातन धर्म सभा मंदिर जोगिंदर नगर में रविवार 11 जून से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा से एक दिन पूर्व शनिवार को शहर के सनातन धर्म सभा मंदिर जोगिंदरनगर से गुरुद्वारा तक शोभायात्रा निकाली गई। स्वामी शरणानंद जी महाराज ने कहा कि शोभायात्रा के द्वारा देवी देवताओं का निवास हो जाता है एवं सारे क्षेत्र में भागवतमय  वातावरण बना रहता है तथा हनुमान जी महाराज का पहरा हो जाता है कि इस कार्य में कोई विघ्न बाधा ना आए। 

उन्होंने कहा कि भगवान की यात्रा से हम सबका मंगल होता है। शोभायात्रा मांगलिक कार्यों को प्रारंभ करने के लिए मंगल संदेश है। जन जीवन में मांगलिक भाव बने, श्रद्धा में जीवन बने, भगवान पर विश्वास हो तथा भक्ति से संपन्न हो इसलिए भागवत जी की शोभा यात्रा, कलश की यात्रा, कीर्तन परिक्रमा भक्त मंडली के द्वारा की जाती है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से सनातन धर्म सभा मंदिर में आकर दिव्य पुण्य की प्राप्ति करने और श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लेने का आह्वान किया है। कथा में महामंडलेश्वर स्वामी शरणानंद जी महाराज वृंदावन अपने मुखारविंद से अमृत वर्षा करेंगे। प्रातः 4 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी तथा दोपहर 3 से 6 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा वहीं रात्रि 8 बजे से कीर्तन भजन संध्या होगी।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक