Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विकास कार्यो के लिए आई धन राशि और काम मे कोताही नहीं होगी बर्दाश्त :किशोरी लाल



बैजनाथ ,रितेश सूद
प्रदेश में सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है और सरकार के  धन का सदुपयोग कर लीग से हटकर आम आदमी के उत्थान के लिये कार्य किया जा रहा है।यह बात सीपीएस किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत चढ़ियार मे कार्यक्रम के दौरान कही।
किशोरी लाल ने राजीव गांधी फाउंडेशन की और  से टांची में पौधारोपण भी किया गया। चढियार जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  मतदाताओं ने सेवा का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने जो विश्वास उन पर जताया है इसके लिये सदैव आभारी रहेंगे।किशोरी लाल ने कहा कि विकास कार्यों के लिये आवंटित धनराशि के उपयोग में कोताही एवं लेटलतीफी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेताया कि विकास कार्य को आरंभ नहीं करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों से सख्ती से निपटा  जाएगा। 
सीपीएस ने कहा कि प्रदेश में सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है, और सरकार के  धन का सदुपयोग कर लीग से हटकर आम आदमी के उत्थान के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पोष्टिक मध्यान भोजन उपलब्ध करने के लिये शिक्षा विभाग ने सप्ताह भर का मेन्यू  जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पोषण को ध्यान में रखकर मेन्यू तैयार किया गया है।सीपीएस ने  चढ़ियार के लोगों की भी सभी मांगों को चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया। सीसीएस ने लोगो की जनसमस्याएं सुनी  वह कुछ पर मौके पर निपटारा कर दिया तथा  कुछ संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वरिंदर जमवाल,अनुराग शर्मा,रविंद्र बिट्टू,संसार राणा,विकास राणा,कमलेश,गुलाब राज, शशि राणा,विनोद राणा,समीर राणा,राजेश राणा,करतार चंद,शंभू राम,निर्मल राणा,गुलबदल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments