Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

समाजसेवी लक्ष्मी मेहता द्वारा गवर्नमेंट गर्ल्स प्राइमरी स्कूल की छात्राओं ने मनाया पर्यावरण दिवस

                           लक्ष्मी मेहता द्वारा स्कूल में बच्चो के साथ मिल कर पोधा रोपण किया गया 

पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीन शर्मा 

 समाजसेवी लक्ष्मी मेहता द्वारा गवर्नमेंट गर्ल्स प्राइमरी स्कूल पालमपुर के बच्चो के साथ मिल कर विश्व पर्यावरण दिवस धूम धाम से मनाया गया। लक्ष्मी मेहता द्वारा स्कूल में बच्चो के साथ मिल कर पोधा रोपण तथा ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसका सयोजक लक्ष्मी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल रहा 4th or 5th क्लास के बच्चो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और4th कक्षा का  प्रथम नंबर पर  अब्दुल दूसरे नंबर पर  पूजा5th कक्षा का प्रथम नंबर पर अलक दूसरे नंबर पर मन्नत  विजेता रही सभी विजेता बच्चो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

साथ ही साथ बताया गया की केसे हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते है और दूषित होने से बचा सकते है और पैड पौधो की हमारे जीवन में कितनी अहमियत है। लक्ष्मी मेहता ने सभी बच्चो को प्रोत्साहित किया की हमे हर नेक काम में आगे आना चाहिए जीत हार एक अलग विषय है हमे कभी पीछे नही हटना चाहिए हमेशा कुछ ना कुछ जीवन में नया सीखना चाहिए  उन्होंने  स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चनासूद  ,कुसुम सूद स्कूल की सभी  टीचर्स  और पूरे सहायक स्टाफ का  धन्यवाद किया ।


Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस