वीआईपी नंबर के लिए लगेगा 30 प्रतिशत एडवांस
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
हिमाचल में वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों के लिए संशोधित ई-ऑक्शन सिस्टम शुरू हो गया है। कुछ महीनों पहले फर्जी बोलीकर्ता वीआईपी नंबर को लेकर सामने आए थे, उसके बाद अब हिमाचल में संशोधित ई-ऑक्शन सिस्टम शुरू किया गया है। नई प्रणाली से 195 नए नंबर जारी किए गए जिससे सरकार को एक करोड़ चार लाख 70 हजार पांच सौ रुपए रेवन्यू आया है।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से पुरानी प्रणाली में लोग बड़ी बोली लगाकर नंबर नहीं खरीदते थे नई प्रणाली में बोली लगाने वाले को पहले तीस प्रतिशत राशि जमा करवानी होगी। ये नंबर न लेने पर रिफंडेबल नही होगी। उन्होंने बताया कि नई प्रणाली से अभी तक 195 नंबर जारी किए गए हैं। ई-ऑक्शन प्रणाली के अनुसार आवेदनकर्ता सोमवार से लेकर शनिवार तक विभागीय पोर्टल पर वाहनों के स्पेशल या वीआईपी नंबर के लिए बोली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रविवार के दिन इन नंबरों की बोली का परिणाम 5 बजे के बाद ऑनलाइन स्वतः ही घोषित हो जाएगा।
0 Comments