एंटी नारकोटिक्स टास्क फाॅर्स टीम की मिली सफलता
इंदौरा ,रिपोर्ट शम्मी धीमान
भारत में नशीली दवाओं का दुरुपयोग हमारी कल्पना से कहीं अधिक जटिल मुद्दा है। रिपोर्ट के सबूत हैं कि ओपियेट्स और हेरोइन सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं में से हैं और 2020 तक, भारत में दो मिलियन से अधिक लोग ओपियेट्स का उपयोग करते हैं। हेरोइन का सेवन करने के बाद मन और शरीर में भावनाओं और सुखद भावनाओं का जो झोंका आता है, वह ऐसा नशा है कि लोग फिर से स्वप्निल अवस्था में आने की जल्दी में होते हैं। हेरोइन के आदी लोगों की यह एक बड़ी समस्या है।
यह ब्लॉग हेरोइन उपचार को विस्तृत करता है, सर्वश्रेष्ठ हेरोइन पुनर्वसन केंद्र का विवरण प्रस्तुत करता है, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हेरोइन के दुष्प्रभावों पर पाठक को शिक्षित करना है।थाना इंदौरा के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम को बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ हैरोइन (चिट्टा) पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब-हिमाचल सीमा से सटे क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी हो सकती है। जिस पर सहायक उप निरीक्षक करतार सिंह, मानद मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम, मनोहर लाल व संजय कुमार की टीम को काठगढ़ शिव मंदिर के निकट नाका लगाने के निर्देश दिए गए।इस दौरान एएनटीएफ की उक्त टीम ने एक कार की तलाशी के दौरान उक्त मात्रा में हैरोइन बरामद की है।
0 Comments