Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

15 साल से लंबित सड़क मार्ग पर जल्द शुर कर दिया जाएगा कार्य

                                                               एसटीपी के लिए चयन किया स्थान

किन्नौर,रिपोर्ट राज कुमार नेगी

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने किन्नौर प्रवास के दौरान पर्यटन स्थल सांगला में विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने  संबंधित अधिकारियों को सांगला में ठप्प पड़े विकास कार्यो को तुरंत प्रभाव से सुचारू करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत लगभग 15 सालों से पेंडिंग पड़ा रूतुरंग--बोनिंग सारिंग संपर्क मार्ग का ग्रामीणों सहित विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया।उन्होंने  विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए हैं कि इस संपर्क सड़क के कार्य को तुरंत फिर से आरंभ किया जाए।



बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रूतुरंग से बोनिग सारिंग  के लिए जो संपर्क मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 15 साल पहले शुरू किया गया था वह किसी कारण वश आगे नहीं बढ़ पाया है जिसे फिर से अमलीजामा पहनाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि इससे जहां संपर्क मांग की यहां के लोगों की लंबित मांग को पूरा किया जा सकेगी वही पर्यटन की दृष्टि से भी लाभकारी होगा क्योंकि सांगला गांव  पर्यटकों के आकर्षण का एक केंद्र है।वही उन्होंने कहा कि यहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) स्थापित करने के लिए जगह का चयन कर लिया है जिसपर जल्द कार्य शरू कर दिया  जाएगा, विभाग को इस बारे निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि एसटीपी स्थापित करने के बाद  स्कूल वाले क्षेत्र को छोड़ कर अन्य पूरे क्षेत्र को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ दिया जायेगा।इसके बात मंत्री जगत सिंह नेगी ने सांगला गांव में कई अन्य विकास कार्यो का मोके पर जाकर निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किया।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक