Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधानसभा ज्वाली के मैरा में अंडर 14 ब्वॉयज तथा गर्ल्स की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

 कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ बेहतर खेल अधोसंरचना उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है

ज्वाली ,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया

जवाली बिधान सभा क्षेत्र के अधीन  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मैरा में ज्वाली शिक्षा खंड के तहत विभिन्न स्कूलों के अंडर -14 ब्वॉयज तथा गर्ल्स की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कृषि एवं पशु पालन मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार द्बारा किया गया! 13 से 16 जून तक चलने वाली चार दिवसीय इन प्रतियोगिताओं में  29 स्कूलों के 470 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन तथा चेस के मुकाबले आयोजित होंगे।


  कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ बेहतर खेल अधोसंरचना उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में जब तक पर्याप्त खेल का मैदान नहीं हैं तब तक वहां पर इंडोर खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश में नए स्कूल खोलने के बजाय पहले से चल रहे स्कूलों में अध्यापकों,पुस्तकालय,लैब सुविधा एवं अच्छे भवनों व खेल मैदानों जैसी सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए काम कर रही है।

    उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां मानसिक तनाव दूर होता है वहीं  शारीरिक तथा बौद्धिक विकास भी होता है। इससे खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ मिलने तथा अपने प्रतिभा को दर्शाने  का एक बेहतर मौका मिलता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों तथा सामाजिक गतिविधियों को भी अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के काफी सुनहरी अवसर उपलब्ध हैं। लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। 

     चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जहां स्कूली बच्चों के लिए डाइट मनी को 60 रुपए से बढ़ा कर 120 रुपए किया है वहीं स्पोर्ट्स होस्टलों में रह रहे खिलाड़ियों की डाइट मनी को 120 रुपए से बढ़ा कर 240 रुपए प्रतिदिन किया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बच्चों की स्वास्थ्य जांच में ज्यादातर बच्चों में पोषक तत्वों की कमी पाई गई जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों को उचित पोषण देने के लिए पूरे महीने के लिए मिड -डे -मील की सूची जारी की है जिससे बच्चों को हर रोज पौष्टिक आहार मिलेगा! चंद्र कुमार ने सरकारी स्कूलों में घटती बच्चों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में प्रतिभावान अध्यापक होने के बावजूद भी बच्चों का पलायान हो रहा है। उन्होंने अध्यापकों से बच्चों तथा अविभावकों में विश्वास जागृत करने के लिए विशेष प्रयास करने का आह्वान किया ।

  कृषि मंत्री ने मैरा स्कूल में मंच पर शेड बनाने के लिये प्राक्कलन तैयार करने के लिए कहा । उन्होंने स्कूल में कब्बड्डी के लिए मेट मुहैया करवाने की मांग को भी पूरा करने का आश्वासन दिया तथा प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों के लिए अपनी विधायक निधि से ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा की! इससे पहले,प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक महिंद्र सिंह धीमान तथा मैरा स्कूल के प्रिंसिपल अश्वनी शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया इसके पश्चात कृषि मंत्री ने ग्राम पंचायत ढ़सोली में लोगों की समस्याओं को सुना तथा जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा रखी मांगों को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।


Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध