कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया उक्त कर्मचारियों की मांगों में मुख्यता मांग है
पालमपुर,रिपोर्ट नवीन शर्मा
भवारना ब्लॉक की समस्त जिला परिषद कर्मचारियों ने ब्लॉक भवारना के प्रांगण में 1 दिन का सामूहिक अवकाश किया भवारना ब्लॉक के कार्यकारणी अध्यक्ष श्री संजय राणा ने कहा कि सरकार से बार-बार आग्रह करने के बावजूद सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया उक्त कर्मचारियों की मांगों में मुख्यता मांग है कि उक्त कर्मचारियों को विभाग में विलय करना वह छठा पे कमीशन का लाभ दिया जाना शामिल है !
याद रहे पहले भी जिला परिषद कर्मचारी यो ने हड़ताल की थी उसमें हड़ताल को समाप्त करने के लिए एक कमेटी गठित कर जल्दी ही विभाग में विलय करने को कहा था लेकिन आज दिन तक समाधान नहीं हो सका जिस के कारण समस्त जिला परिषद कर्मचारियों ने अब कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है!
अभी एक ही दिन का सामूहिक अवकाश होगा इसके बाद राज्य कारिणी की बैठक में निर्णय लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय किया जाएगा हाल ही में राज्य कार्यकारिणी माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से मिली थी माननीय मुख्यमंत्री जी ने फाइल पर हस्ताक्षर कर फाइनेंस विभाग को प्रेषित किया था लेकिन फाइनेंस विभाग ने भी मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना की जिस कारण समस्त जिला परिषद कर्मचारियों में रोष व्यापत है इस कारण समस्त जिला परिषद कर्मचारी कड़ा कदम उठाने पर विवश होने पर मजबूर है।
0 Comments