ग्राम पंचायत कुठेहड़ा में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेहड़ा के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
शिक्षा विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के अंतर्गत नवम और दशम कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एस.टी.इ.एम की निःशुल्क कोचिंग की परीक्षा करवाई गयी !
जिसमें ग्राम पंचायत कुठेहड़ा में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेहड़ा के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा ! इसमें दशमी कक्षा के पांच विद्यार्थियों सिमरन , अभिषेक , सुजल , निर्मला , रक्षा का चयन निःशुल्क कोचिंग के लिए हुआ है ! इन सभी चयनित विद्यार्थियों को व्हाट्सप्प ग्रुप के साथ जोड़ा जायेगा और फिर इनकी कक्षाएं शुरू की जाएगी !
विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता ठाकुर ने इन सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी और उन्हें पुरस्कृत भी किया ! इस सराहनीय कार्य के लिए एस.एम.सी.अध्यक्ष रवि सिंह , प्रबंध समिति के सभी सदस्यों , पाठशाला के समस्त स्टाफ ने बच्चों की प्रसंसा की और भविष्य में इस तरह के सराहनीय कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया !
0 Comments