Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विद्यार्थी खेल व योग गतिविधियों के लिए जरूर समय निकालें: कुलपति प्रो एच के चौधरी


सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को बांटे पुरस्कार व प्रमाण पत्र

पालमपुर, रिपोर्ट 
चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एच के चौधरी ने कहा कि व्यस्त जीवन से किसी भी खेल या योग जैसी गतिविधियों के लिए समय निकालना चाहिए जो शरीर और मन को फिर से जीवंत और ऊर्जावान बना सके। प्रो चौधरी सोमवार को एग्रो क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होनें कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अच्छे स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। 
कुलपति ने कहा कि खेल जीवन मे उत्साह और आनंद के साथ आगे बढ़ने की भावना पैदा करके छात्रों के व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने छात्रों को खेल परिसर में गुणवत्तापूर्ण खेल और अन्य सुविधाओं का बेहतर उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र वितरित करते हुए एक सप्ताह तक चलने वाले खेल आयोजन के लिए एग्रो क्लब की सराहना की। 
प्रमुख सलाहकार डाक्टर एस के उपाध्याय और एग्रो क्लब के प्रधान प्रांजल शर्मा ने बताया कि वालीबाल, बास्केटबॉल और बेडमिंटन में छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। निदेशक प्रसार शिक्षा डाक्टर नवीन कुमार, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाक्टर यादविंदर सिंह धालीवाल, पुस्तकालयाध्यक्ष डाक्टर रविन्द्र कुमार समेत विभिन्न विभागों के अध्यक्षों और विद्यार्थियों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज  करवाई।
वालीबॉल में पुरुष वर्ग में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय विजेता और कृषि महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय विजेता और डाक्टर जी सी नेगी पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन के एकल वर्ग में यश विजेता व अमित चोपड़ा उपविजेता व युगल में निराली व अनमोल शर्मा विजेता और निखिल राणा व अलतानिया उपविजेता रहे। लड़कियों के वर्ग में निराली चौधरी विजेता व पारुल उपविजेता रही तो पुरूष वर्ग के युगल में सुवेद व यश की जोड़ी विजेता और अनमोल व ऋत्विक कटोच की जोड़ी उपविजेता रही। बास्केटबॉल में छात्राओं के वर्ग में कृषि महाविद्यालय विजेता और डाक्टर जी सी नेगी पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की टीम विजेता व कृषि महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही।

Post a Comment

0 Comments